Saturday, February 22, 2025
Homeमनोरंजनरणवीर इलाहाबादी को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार, कहा- दिमाग में बहुत...

रणवीर इलाहाबादी को सुप्रीम कोर्ट से लगी फटकार, कहा- दिमाग में बहुत गंदगी भरी है

यूट्यूबर-पॉडस्टर रणवीर अलाहबादिया की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई जिसको लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें जमकर फटकार लगाई है। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा ‘जो शब्द आपने चुने हैं, उससे मां-बाप शर्मिंदा होंगे, बहनें शर्मिंदा होंगी। पूरे समाज को शर्मिंदगी महसूस होगी। आपके दिमाग में गंदगी भरी है, आप और आपके गुर्गे घटिया मानसिकता के स्तर को पार कर चुके हैं। हमारे पास एक न्यायिक प्रणाली है, जो कानून के शासन से बंधी है।’

हालांकि सुप्रीम कोर्ट से रणवीर को बड़ी राहत भी मिली है। शीर्ष कोर्ट ने इलाहाबादिया की अश्लील टिप्पणियों को लेकर देशभर में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है।

आपको बता दें कि स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में गेस्ट बनकर आए रणवीर इलाहाबादिया ने माता-पिता के बारे में बेहद आपत्तिजनक बातें कही थीं। इसके बाद मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में यूट्यूबर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

महाराष्ट्र साइबर सेल ने पेश होने के दिए निर्देश

इस संबंध में दर्ज एक मामले में इलाहाबादिया को महाराष्ट्र साइबर सेल ने 24 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया है। कॉमेडियन समय रैना को आज साइबर सेल के सामने पेश होने को कहा गया है। हालांकि रैना अभी विदेश में है। जबकि रणवीर इलाहाबादिया लगातार जांच एजेंसियों के संपर्क से बाहर बताये जा रहे है।

रणबीर अल्लाहबादिया और समय रैना दोनों ही अब तक जांच एजेंसियों के सामने पेश नहीं हुए हैं। दोनों ने अपने-अपने कारण दिए है। अल्लाहबादिया ने ये दावा किया कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जबकि रैना अमेरिका में पहले से तय दौरे पर थे।

असम और मुंबई में केस दर्ज

असम में यू-ट्यूबर रणवीर अल्लाहबाड़िया सहित पांच लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। वही मुंबई पुलिस ने भी रणवीर इलाहाबादिया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, समय रैना और इंडिया गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

वहीं मुंबई पुलिस ने भी रणवीर इलाहाबादिया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, समय रैना और इंडिया गॉट लेटेंट के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। यू-ट्यूबर रणवीर अल्लाहबाड़िया कॉमेडियन समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट शो में नजर आए थे। शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular