Rohtak News : आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने केवीएम शिक्षण संस्थान रोहतक के निदेशक व GD गोयंका इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता करमवीर मायना के बड़े भाई धर्मवीर मायना के निधन पर उनके आवास पर पहुंचकर दुख जताया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
जाट संस्था के प्रधान चौ० गुलाब सिंह दिमाना उनके निवास स्थान शिवाजी कॉलोनी रोहतक पर शोक जताने हेतु पहुंचे उन्होंने मायना परिवार से मिलकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी व स्व चौ० धर्मवीर मायना की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
वहीं राजू मान, पूर्व मंत्री सुभाष बत्रा, रघबीर सिंह ,भूपेंद्र भूपि प्रवक्ता किसान कांग्रेस हरियाणा प्रदेश, विरेन्द्र जागलान युवा प्रदेश अध्यक्ष किसान कांग्रेस, कृष्ण सातरोड अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य विशाल चौधरी, कुलदीप नंबरदार,रणबीर आर्य प्रधान महर्षि दयानंद सरस्वती योग समिति, पूर्व सरपंच कृष्ण छाबड़ा,स्वामी गोविंद करतार श्री श्री 1008 श्रीमद जगद्गुरु नितिन गिरी जी महाराज जयभगवान लाकड़ा प्रधान सैन समाज रोहतक, महावीर ठेकेदार,सुरेश राणा प्रधान सैन समाज चैरिटेबल ट्रस्ट रोहतक ने श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि धर्मवीर मायना का 4 मार्च सुबह निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार मायना गांव में किया गया था।