हरियाणा में चुनाव से पहले रोहतक सुनारिया जेल में बंद राम रहीम ने 20 दिन की आपात पैरोल मांगी है।इस दौरान उसने उत्तर प्रदेश के बरनावा आश्रम में रहने की बात कही है। जिसके बाद चुनाव आचार संहिता के चलते जेल विभाग ने चुनाव आयोग से अनुमति मांगी है।बता दें कि इस साल अगस्त में राम रहीम सिंह को 21 दिन की फरलो (छुट्टी) दी गई थी।
बता दें कि राम रहीम 13 अगस्त को ही 21 दिन की फरलो पर बाहर आया था। अभी हरियाणा में चुनाव के चलते आचार संहिता लगी हुई है।जिसके चलते जेल विभाग ने इस मामले को मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेज दिया है।वहीं चुनाव आयोग ने इस मामले में हरियाणा सरकार से जवाब मांगा है। आयोग ने सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि चुनाव के समय पैरोल कितने उचित रहेगी। पत्र में पूछा गया है कि चुनाव के टाइम किसी दोषी को पैरोल पर रिहा करना कितना सही है? ऐसे में कहा जा सकता है कि सोमवार को राम रहीम की पैरोल पर निर्णय हो सकता है।