Sunday, July 6, 2025
Homeदिल्लीराजीव गांधी की पुण्यतिथि : कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल गांधी समेत कई...

राजीव गांधी की पुण्यतिथि : कांग्रेस अध्यक्ष खरगे, राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 34वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वीर भूमि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर याद किया है। पीएम ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा- ‘‘मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को आज उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’’

वहीं राहुल राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट शेयर की है। उन्होंने एक फोटो राजीव गांधी के साथ की और दूसरी उनके समाधि स्थल की शेयर की है। राहुल ने कैप्शन में लिखा, ”पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं। आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है-और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा।

बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 1991 में आज ही के दिन चुनाव प्रचार में तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में दौरान श्रीलंका स्थित आतंकवादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) ने उनकी हत्या कर दी थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular