Thursday, May 1, 2025
Homeदेशरजनीकांत ने कहा पीएम मोदी फाइटर हैं, जम्मू-कश्मीर में फिर लायेंगे शांति

रजनीकांत ने कहा पीएम मोदी फाइटर हैं, जम्मू-कश्मीर में फिर लायेंगे शांति

Rajinikanth: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत ने कहा कि पीएम मोदी जम्मू कश्मीर में शांति लायेंगे और उसका गौरव वापस लौटायेंगे वो एक योद्धा हैं. सुपस्टार ने पहलगाम आतंकी हमले को ‘‘बर्बर और बेरहम’’ करार दिया. ये सारी बातें रजनीकांत ने ‘वेव्स’ शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह के दौरान कही.

Rajinikanth:  पीएम नरेंद्र मोदी में मेरा पूरा विश्वास 

समारोह को संबोधित करते हुए रजनीकांत ने कहा कि कई लोगों ने उनसे कहा था कि सरकार अनावश्यक आलोचना के कारण चार दिवसीय कार्यक्रम को स्थगित कर सकती है क्योंकि यह मनोरंजन पर केंद्रित है. रजनीकांत ने कहा कि पीएम  नरेन्द्र मोदी में मेरा विश्वास है और मुझे भरोसा था कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से होगा.

पीएम मोदी एक योद्धा 

74 वर्षीय अभिनेता रजनीकांत ने कहा, पीएम  मोदी एक योद्धा हैं, वह किसी भी चुनौती का सामना करेंगे. उन्होंने यह साबित कर दिया है और हम पिछले एक दशक से इसे देख रहे हैं. पीएम जम्मू कश्मीर की स्थिति को बहुत ही बहादुरी और शालीनता के साथ संभालेंगे. उन्होंने कहा कि कश्मीर में शांति और हमारे देश को गौरव प्रदान करेंगे. मैं यहां आकर बेहद खुश हूं और ‘वेव्स’ पल का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है केंद्र सरकार को मेरी हार्दिक बधाई.

वेव्स शिखर सम्मेलन क्या है 

वेव्स शिखर सम्मेलन वेव्स फिल्मों, ओटीटी (ओवद द टॉप), गेमिंग, कॉमिक्स, डिजिटल मीडिया, एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता), एवीजीसी-एक्सआर (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स – एक्सटेंडेड रियलिटी), प्रसारण एवं उभरती हुई तकनीक को एक मंच प्रदान करेगा. साथ ही खुद को भारत के मीडिया एवं मनोरंजन कौशल के व्यापक प्रदर्शन के रूप में पेश करने का प्रयास करेगा.

वेव्स शिखर सम्मेलन का उद्देश्य साल  2029 तक 50 अरब अमेरीकी डॉलर के बाजार को सबके लिए खोलना और वैश्विक मनोरंजन अर्थव्यवस्था में भारत की उपस्थिति का विस्तार करना है.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular