जयपुर : राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) ने गुरुवार को 60 लिपिकों के नियुक्ति आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित लिपिक ग्रेड-द्वितीय/ कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 के अंतिम परिणाम के आधार पर जारी किया गया है।
आयोग सचिव ने बताया कि संबंधित अभ्यर्थियों को 25 सितंबर 2025 तक अपना कार्यभार ग्रहण करना होगा। यदि कोई अभ्यर्थी ज्वाइन नहीं करता है, तो उसका नियुक्ति आदेश निरस्त समझा जाएगा। इनकोे दो वर्ष के लिए प्रोबेशनर ट्रेनी के तौर पर अस्थाई रूप से नियुक्त किया गया है।
कार्यभार ग्रहण करने संबंधी प्रमुख दिशा-निर्देश
- दस्तावेज: ज्वाइन करते समय अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल शैक्षणिक दस्तावेज़, प्रमाण पत्र, फोटो युक्त पहचान पत्र और दो हालिया पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करने होंगे।
- शपथ-पत्रः अभ्यर्थियों को रूपए 50/- के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर यह शपथ पत्र देना होगा कि उनके द्वारा दी गई सभी सूचनाएं और दस्तावेज़ सत्य हैं। इसी शपथ पत्र में उनके विरुद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरण की जानकारी देनी होगी। इसके अतिरिक्त, धूम्रपान नहीं करने, दहेज नहीं लेने और 1 जून 2002 के बाद दो से अधिक संतान नहीं होने संबंधी शपथ-पत्र भी देने होंगे।
- स्वास्थ्य एवं चरित्रः नियुक्ति के समय अभ्यर्थियों अपने जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र तथा दो उत्तरदायी व्यक्तियों और अंतिम शिक्षण संस्थान द्वारा जारी चरित्र प्रमाण-पत्र भी जमा कराना होगा।
- पुलिस सत्यापनः कार्यभार ग्रहण करने के 15 दिनों के भीतर पुलिस विभाग द्वारा ऑनलाइन चरित्र सत्यापन प्रमाण पत्र आयोग कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।
- दस्तावेज़ों की जांचः यदि किसी भी स्तर पर अभ्यर्थी के दस्तावेज़ फर्जी या गलत पाए जाते हैं, तो आयोग द्वारा उनकी सेवाएं तत्काल समाप्त कर दी जाएंगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।