Monday, August 4, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News : जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा "मुख्यमंत्री संग...

Rajasthan News : जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित होगा “मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन, आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान”

जयपुर: महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव महेन्द्र सोनी ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर राजस्थान सरकार की ओर से प्रदेश में बहनों का सुरक्षा-सम्मान पर्व मनाया जा रहा है। जिसके तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मंगलवार 5 अगस्त को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में “मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन:आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

महिला एवं बाल विकास विभाग के शासन सचिव ने बताया कि उक्त कार्यक्रम उप मुख्यमंत्री एवं महिला एवं बाल विकास मंत्री दिया कुमारी तथा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री डॉ.मंजू बाघमार की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में बिड़ला ऑडिटोरियम में लगभग 12 सौ आंगनबाड़ी बहनों स​हित वीसी के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों से 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी बहनें शामिल होंगी।

महेन्द्र सोनी ने बताया कि प्रदेश की सभी 1 लाख 21 हजार आंगनबाड़ी बहनों को राखी के उपहार स्वरूप मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा ऑनलाइन बटन दबाकर ₹501 राशि प्रत्येक को हस्तांतरित की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular