श्रीगंगानगर: राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में स्थितियां सामान्य होने लगीं हैं। जिला कलक्टर डॉ. मंजू के निर्देशानुसार श्रीगंगानगर जिले में पूर्व में घोषित समस्त राजकीय, गैर-राजकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, निजी कोचिंग संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु अवकाश संबंधी आदेश को देर रात जारी किया गया है।
जारी नवीन आदेशानुसार, अब जिले के समस्त प्रकार के शैक्षणिक संस्थान 13 मई 2025 से नियमित रूप से शैक्षणिक गतिविधियाँ संचालित कर सकेंगे।
ब्लैकआउट हटा लिया गया
इसके साथ ही शाम 7 बजे से सुबह तक बाजार बंद करने सहित अन्य निषेधात्मक आदेश तुरंत प्रभाव से प्रत्याहारित किए हैं। जिला प्रशासन की ओर से आमजन से यह अपील की गई है कि वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए सतर्क एवं सुरक्षित रहें।