Saturday, November 15, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News : राजस्थान में रिहायशी परियोजनाओं के निर्माण में हर चरण...

Rajasthan News : राजस्थान में रिहायशी परियोजनाओं के निर्माण में हर चरण पर निरीक्षण अनिवार्य

Rajasthan News : आवासन आयुक्त, डॉ. रश्मि शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर बोर्ड की विभिन्न परियोजनाओं की प्रगति और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि बोर्ड की सभी आवासीय परियोजनाओं में निर्माण योजनाबद्ध तरीके से किया जाए तथा हर चरण पर विशेषज्ञों एवं अभियंताओं द्वारा पूर्ण निरीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए, ताकि गुणवत्ता मानकों के अनुरूप कार्य सुनिश्चित हो सके।

उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण ही बोर्ड की विश्वसनीयता को मजबूत बनाता है, इसलिए तकनीकी टीमों की जिम्मेदारी है कि वे प्रत्येक परियोजना पर नियमित, गहन जांच कर पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखें।

आयुक्त ने बकाया वसूली के मुद्दे पर भी कड़ा रुख अपनाते हुए निर्देश दिए कि जिन आवंटियों ने अपने आवंटित मकान या फ्लैट के विरुद्ध देय किश्तों का भुगतान समय पर नहीं किया है, उनसे तत्काल प्रभाव से वसूली अभियान चलाया जाए।

डॉ. शर्मा ने जल्द ही इन सभी बकाया राशि के भुगतान के प्रकरणों में नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्रवाई के सख़्त निर्देश दिए । उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रक्रियाओं में गति, पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित कर जनविश्वास को और अधिक मजबूत किया जाए। बैठक में सचिव गोपाल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं अभियंता उपस्थित रहे।

RELATED NEWS

Most Popular