Sunday, November 16, 2025
Homeराजस्थानRajasthan News: राजस्थान में शिक्षा विभाग विद्यालयों में लगाएगा नेत्र परीक्षण शिविर,...

Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षा विभाग विद्यालयों में लगाएगा नेत्र परीक्षण शिविर, विद्यार्थियों व ड्राइवरों को मिलेंगे नि:शुल्क चश्में

Rajasthan News: राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए जुलाई माह में राजकीय विद्यालयों में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।

यह निर्णय स्कूल शिक्षा विभाग की प्रोजेक्ट मैनेजमेंट यूनिट (पीएमयू) की बीकानेर स्थित माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में आयोजित समीक्षा बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता शासन सचिव स्कूल शिक्षा श्री कृष्ण कुणाल ने की।

बैठक में विभागीय योजनाओं, नवाचारों एवं आगामी शैक्षणिक सत्र की शैक्षिक रूपरेखा पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

कुणाल ने बताया कि शाला स्वास्थ्य परीक्षण अभियान के अंतर्गत यह शिविर सभी राजकीय विद्यालयों के लिए संचालित होंगे, जिसमें विद्यार्थियों के साथ-साथ बाल वाहिनियों के चालकों (ड्राइवरों) की आंखों की नि:शुल्क जांच की जाएगी। परीक्षण के उपरांत छात्रों या चालकों को आवश्यकतानुसार नि:शुल्क चश्में भी उपलब्ध कराए जाएंगे।

बैठक में विभाग के जुड़े कई एजेंडों पर भी विस्तृत चर्चा हुई। इस दौरान श्री कुणाल ने मिड डे मील से सम्बंधित डेटा को शाला दर्पण पोर्टल पर शीघ्रता से अपलोड करने, प्रवेशोत्सव के अंतर्गत चल रहे नामांकन कार्य की प्रतिदिन मॉनिटरिंग, ड्रॉपआउट रोकने और विद्यालय नामांकन डेटा को विद्या समीक्षा केंद्र (वीएसके) से लिंक करने के निर्देश दिए। शिक्षा सचिव ने स्टूडेंट अटेंडेंस ऐप का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के साथ कक्षा 1 से 5 और 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को टेक्स्ट बुक्स और वर्कबुक्स समय पर उपलब्ध कराने के लिए भी निर्देशित किया।

RELATED NEWS

Most Popular