Wednesday, January 29, 2025
Homeदेशराजस्थान में SDM को थप्पड़ मारने वाला आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार ,...

राजस्थान में SDM को थप्पड़ मारने वाला आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार , पुलिस को दिया था चेलेंज

राजस्थान में उपचुनाव के दौरान SDM को थप्पड़ मारने वाला आरोपी नरेश मीणा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक ,आरोपी नरेश मीणा ने पुलिस प्रशासन को धमकी देते हुए वीडियो जारी किया था कि मैं समरावता गाँव के अंदर बैठा हूँ। मैं आत्मसमर्पण नहीं करूंगा। मुझे पकड़ सकते हो तो पकड़ लो। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी नरेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि राजस्थान के टोंक जिले में देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की वोटिंग के दौरान जम कर बवाल हुआ था । समरावता गांव में निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मारा था, जिसके बाद पुलिस जब ग्रामीणों को रोकने गई तो पथराव की स्थिति बन गई। फिर भी भारी बवाल के बीच टोंक पुलिस ने बुधवार रात नरेश मीणा को हिरासत में लिया था।

इस बात की जानकारी जब नेता के समर्थकों को हुई, तो फिर बवाल हुआ। पुलिस कस्टडी में नरेश मीणा के होने के दौरान सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने उन्हें घेर लिया और नरेश मीणा को छुड़ा कर ले गए। तभी से वह फरार चल रहा था। जिसके बाद अब गुरुवार दोपहर को पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली और आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार कर लिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular