Tuesday, October 7, 2025
Homeराजस्थानराजस्थान में स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, बच्चों को दवाई लिखते...

राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, बच्चों को दवाई लिखते समय प्रोटोकॉल का पालन करें

Rajasthan News : राजस्थान के भरतपुर व सीकर में दो बच्चों की मौत के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एक्शन में है। प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही के साथ ही प्रिसक्रिप्शन लिखने में प्रोटोकॉल का पालन करने तथा रोगियों को प्रिसक्रिप्शन से ही दवा उपलब्ध कराने तथा रोगियों द्वारा बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा नहीं लेने के संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है।

ये भी पढ़ें- प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण पंडित छन्नूलाल मिश्र का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक 

एडवाइजरी में कहा गया है कि सभी चिकित्सक दवा लिखते समय एडवाइजरी की पूर्णत: पालना सुनिश्चित करें। बच्चों को दवाई लिखते समय निर्धारित प्रोटोकॉल का पालन किया जाए। रोगी बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवा का सेवन नहीं करें।

निदेशक जनस्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में मौसमी बीमारियों सहित अन्य सामान्य बीमारियों से बचाव, उपचार एवं अन्य जानकारी के राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 0141—2225624 पर किसी भी समय सम्पर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें  Rajasthan : भरतपुर एवं सीकर जिले में दो बच्चों की मौत का मामला, बच्चों को खांसी की दवा डेक्सट्रोमैटोरफन नहीं लिखी गई थी

वहीं निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि भरतपुर एवं सीकर में दो बच्चों की मौत के प्रकरण में प्राप्त रिपोर्ट में सामने आया है कि चिकित्सक द्वारा दोनों ही बच्चों को Dextromethorphan HBr Syrup नहीं लिखी गई है। प्रोटोकॉल के अनुसार बच्चों को यह दवा नहीं लिखी जाती है। सीकर के अजीतगढ़ ब्लॉक की हाथीदेह पीएचसी पर एक बच्चे को खांसी की यह दवा लिखे जाने का मामला सामने आया था, जिस पर चिकित्सक डॉ. पलक एवं फार्मासिस्ट पप्पू सोनी को निलंबित करने की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें-  सीएम योगी का अधिकारियों को सख्त निर्देश- संवेदनशील व्यवहार के साथ करें हर पीड़ित की सहायता

RELATED NEWS

Most Popular