Rajasthan Board 12th Result 2025: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुरुवार को कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। नतीजों की घोषणा राजस्थान के स्कूल शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में की।
छात्र अपना रिजल्ट आरबीएसई माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in, rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajeduboard.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
इस बार 12वीं की परीक्षा में 267737 (97.09 प्रतिशत) लड़के पास हुए। वहीं लड़कियों की संख्या 297609 और उनका प्रतिशत 98.42% है। इस साल राजस्थान बोर्ड 12वीं परीक्षा के लिए कुल 893616 स्टूडेंट पंजीकृत थे।
राजस्थान बोर्ड :- 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम जारी होने पर सभी सफल विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग की तरफ से हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करता है। @Rajasthanboard !! #RajasthanBoard ll #12thClassresult
— Board of Secondary Education Rajasthan Ajmer (@Rajasthanboard) May 22, 2025