Swarail App: अब बिहार में रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. अब ट्रेन में यात्रा करने के दौरान किसी भी तरह की सहायता के लिए परेशानी नहीं होगी. रेलवे की ओर से एक ऐप लॉन्च किया गया है जो ट्रेन की टिकट बुकिंग और ट्रेनों के स्टेट्स की जानकारी तो देगा ही साथ में आप वहां अपनी शिकायत भी दर्ज करवा सकते हैं.
Swarail App: एक ही ऐप में मिलेगी सारी सुविधायें
इस एक ऐप के माध्यम से आपको रेलवे की सारी सुविधायें मिल जायेगी. स्वरेल ऐप की सहायता से आप ट्रेन के अंदर खाना भी ऑर्डर कर सकते हैं. अब बिहार में भी रेलवे की ओर से इस सुपर स्वरेल ऐप को लॉन्च कर दिया गया है. पटना सहित पूरे बिहार में स्वरेप ऐप एक्टिव हो गया है. कई महीनों में ट्रायल सफल होने के बाद पूर्व मध्य रेलवे में करीब 25 हजार से अधिक यात्रियों के मोबाइल फोन में यह एप इंस्टॉल हो चुका है. रेलवे की ओर से अभी सीमित यूजर को ही इस ऐप को इंस्टॉल करने की अनुमति दी गई है. इस एक ऐप को डाउनलोड करने के बाद यात्रियों को रेलवे के अलग-अलग ऐप को डाउनलोड करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
एक ऐप में मिलेगी 20 सुविधायें
स्वरेल ऐप रेलवे का सुपर ऐप है जो बहुत ज्यादा एडवांस है. इसमें एक साथ 20 सेवाएं दी गई है. इस ऐप में रजिस्ट्रेशन, यूटीएस, सर्च ट्रेन, कोच पोजिशन ऑर्डर फूड, रेल मदद, बुकिंग, गेस्ट लॉग-इन, पीएनआर स्टेटस, टीडीआर, फीडबैक, आर वालेट, प्लेटफॉर्मटिकट, अनारक्षित टिकट, रजिस्टर विद रेल कनेक्ट, ट्रैक योर ट्रेन सहित 20 सेवाएं शामिल हैं.
इस ऐप को लेकर रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंडल में आइआरसीटीसी ऐप का प्रयोग करने वाले करीब छह लाख यूजर हैं. वहीं, सुपर ऐप के आने के बाद अब एक ही ऐप से कई सारी सुविधाएं एक साथ मिलेगी.