Wednesday, January 22, 2025
HomeरोजगारRailway Job: रेलवे में नौकरी पाने का बहतरीन मौका, 32 हजार पदों...

Railway Job: रेलवे में नौकरी पाने का बहतरीन मौका, 32 हजार पदों पर होगी भर्ती, जल्द करें अप्लाई

Railway Job: सरकारी नौकरी तलाश रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने लेवल 1 के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। रेलवे ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि वह विभिन्न पदों पर 7वें CPC पे मैट्रिक्स के लेवल 1 में कई रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है।

रेलवे लेवल 1 में 32,438 पदों को भरेगा। एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 23 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रही है, जबकि आवेदन करने की लास्ट डेट 22 फरवरी 2025 तय की गई है।

आयु सीमा

योग्य उम्मीदवार 23 जनवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट rrbahmedabad.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

सेलेक्शन प्रोसेस

चयन प्रक्रिया में चार स्पेट में की जाएगी इनमें कंप्यूटर टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल हैं। लिखित परीक्षा में 100 प्रश्न होंगे, जो 90 मिनट तक चलेगा। नेगेटिव मार्किंग होगी, जहां हर गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे।

कितनी होगी आवेदन फीस?

सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा। PwBD / महिला / ट्रांसजेंडर / भूतपूर्व सैनिक और एससी/एसटी/अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (EBC) के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।

कैसे करें आवेदन?

  • इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए rrbahmedabad.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • अब होमपेज पर ‘Recruitment’ सेक्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद मांगी गई जानकारी दें और फिर एप्लीकेशन फीस का भुगतान करें।
  • अब एप्लीकेशन सबमिट करें।
  • यहां आगे की जरूरत के लिए आवेदन का प्रिंटआउट रखें।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular