Monday, March 31, 2025
Homeव्यापारऑनलाइन रद्द हो सकता है काउंटर से खरीदा गया रेल टिकट

ऑनलाइन रद्द हो सकता है काउंटर से खरीदा गया रेल टिकट

Train Ticket: टिकट काउंटर से खरीदा गया रेल टिकट आईआरसीटीसी वेबसाइट या पूछताछ नंबर 139 के माध्यम से ऑनलाइन रद्द किया जा सकता है लेकिन राशि प्राप्त के लिए रेलवे आरक्षण केंद्र में जाना होगा. इस बात की जानकारी खुद केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संसद में कार्रवाही के दौरान दी.

रेलमंत्री ने संसद में टिकट (Train Ticket) को लेकर दिया जवाब 

दरअसल, बीजेपी सांसद मेधा विश्राम कुलकर्णी ने सवाल किया था कि क्या टिकट रद्द कराने के लिए ट्रेन के प्रस्थान से पहले स्टेशन जाने की आवश्यकता है. इस पर रेलमंत्री वैष्णव ने इस सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा में कहा कि रेलवे यात्री (टिकट रद्द करना और किराया वापसी) नियम 2015 में निर्धारित समय सीमा के अनुसार PRS काउंटर (रेलवे आरक्षण केंद्र) से लिए गए प्रतीक्षा सूची वाले टिकट को सौंपने पर आरक्षण काउंटर पर टिकट को रद्द कर दिया जाएगा.

रेलमंत्री ने बताया कि सामान्य परिस्थितियों में, पीआरएस काउंटर टिकट को रेलवे यात्री (टिकट रद्द करना और किराया वापसी) नियम 2015 के अनुसार निर्धारित समय सीमा के भीतर आईआरसीटीसी वेबसाइट या 139 के माध्यम से ऑनलाइन भी रद्द किया जा सकता है और आरक्षण काउंटरों के मूल पीआरएस काउंटर पर टिकट जमा कर रिफंड राशि ली जा सकती है.

कैसे कर सकते हैं ऑनलाइन टिकट कैंसिल 

टिकट काउंटर से खरीदे गए टिकट को अगर आप किसी कारणवश कैंसिल करना चाहते हैं तो आप घर बैठे ऑनलाइन इसे कैंसिल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा-

  • काउंटर टिकट को ऑनलाइन कैंसिल कराने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट जाना होगा.
  • यहां पर आपको More एक्शन में जाकर Counter Ticket Cancellation पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एक नया पेज खुल जाएगा. जहां आप अपने टिकट को कैंसिल या बोर्डिंग प्वाइंट चेंज कर सकते हैं.
  • टिकट कैंसिलेशन का ऑप्शन चुनकर आपको अपना PNR और सिक्योरिटी कैप्चा भरना होगा.
  • जिसके बाद आपको आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक OTP भेजा जाएगा. इसके बाद आपकी डीटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देंगी.
  • डीटेल्स को चेक कर आप कैंसिल टिकट का ऑप्शन क्लिक करें. इसके बाद आपकी रिफंड राशि आपके स्क्रीन पर दिखाई देंगी.

रिफंड के लिए क्या करना होगा 

काउंटर से खरीदे हुए टिकट को आप ऑनलाइन रद्द तो कर सकते हैं लेकिन रिफंड के लिए आपको अपने नजदीकी रेलवे आरक्षण केंद्र पर जाना होगा. यहां पर आप टिकट दिखाकर रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. ट्रेन के निर्धारित समय से चार घंटे पहले आपको PRS काउंटर पर जमा करना होता है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular