गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : दीपावली का त्योहार नजदीक आ गया है, ऐसे में ट्रेनों में काफी भीड़ बढ़ती जा रही है। शनिवार को यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे जीआरपी ने साइबर ठगी के प्रति जागरूक कर डॉग स्कवायड की टीम ने स्टेशन की पूरी तरह से जांच की है। यह अभियान जीआरपी एसएचओ भगवानदास की अगुवाई में किया गया।
उन्होंने यात्रियों को साइबर फ्रॉड के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि आज के इस तकनीकी युग में हर व्यक्ति मोबाइल व कम्प्यूटर से जुड़ा हुआ है। नौकरी व पढ़ाई भी मोबाइल व कम्प्यूटर जैसे संसाधनों से जुड़ गई है। इंटरनेट की इस दुनिया में साइबर अपराधी भी अलग-अलग तरीके अपनाकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। साइबर अपराधी मेल पर वॉइस मैसेज भेजकर लोगों से लिंक को ओपन करने का आग्रह कर रहे हैं। साथ ही झांसे में लेकर मेल को हैक कर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। वहीं डॉग स्कवायड की टीम ने भी आने वाली सभी ट्रेनों व प्लेटफार्म पर गहनता से जांच की। ताकि यात्रियों को किसी तरह की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े।
यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए साइबर ठगी अभियान व डॉग स्क्वायड की टीम ने जांच की है। त्योहार पर भारी भीड़ के चलते यह अभियान चलाया जा रहा है। -भगवानदास, थाना प्रभारी, जीआरपी, रेलवे
यह सावधानियां अपनाकर साइबर ठगी की वारदातों से बचें
- अज्ञात व्यक्ति से प्राप्त मेल मैसेज को न खोलें
- अपने प्रत्येक अकाऊंट जैसे नैट बैकिंग, फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि सभी की यूजर आईडी व पासवर्ड अलग-अलग बनाकर रखें
- मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें, अकाउंट हैक होने पर तुरंत संबंधित ऑफिशियल अधिकारियों को जानकारी दें।
- अकाउंट पर डबल पासवर्ड का प्रयोग करें
- अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड को किसी के साथ साझा न करें