झारखंड के साहिबगंज में भीषण रेल हादसे में दो लोको पायलट समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में चार से पांच रेलकर्मी घायल बताए जा रहे हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार करीब सुबह 3:30 बजे की है। झारखंड के साहिबगंज बरहेट में दो मालगाड़ियों के बीच टक्कर के बाद मालगाड़ी के इंजन में आग लग गई।
हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियों के लोको पायलट समेत तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
ये मालगाड़ी कोयला ले जा रही थी। इंजन में सात लोग सवार थे, घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन भी मौके पर पहुंचा और हादसे की जांच शुरू कर दी है।