Thursday, May 15, 2025
Homeदेशदरभंगा में राहुल गांधी के काफिले को रोका गया, पैदल ही निकल...

दरभंगा में राहुल गांधी के काफिले को रोका गया, पैदल ही निकल पड़े कांग्रेस नेता

Rahul Gandhi: कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी आज बिहार दौरे पर हैं. वो दरभंगा के आंबेडकर छात्रावास में छात्रों से संवाद करने जा रहे थे लेकिन उन्हें प्रशासन ने रोक दिया. जैसे ही राहुल गांधी अपने काफिले के साथ पहुंचे खानकाह चौक पर उन्हें रोक दिया गया. दरभंगा एयरपोर्ट पर ही मौजूद प्रशासन की ओर से राहुल गांधी को जानकारी दे दी गई थी कि आंबेडकर छात्रावास के आसपास धारा 163 लागू है. ऐसे में वहां ‘शिक्षा न्याय संवाद’ कार्यक्रम नहीं हो सकता है. इसके बाद वे पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ पैदल ही आंबेडकर छात्रावास की ओर रवाना हो गए.

Rahul Gandhi: पैदल ही कार्यकर्ताओं के साथ निकल पड़े राहुल गांधी 

भले ही राहुल गांधी और उनके कार्यकर्ताओं की गाड़ियों को रोका गया लेकिन वो पैदल ही आंबेडकर छात्रावास के लिए निकल पड़े. इस दौरान वहां व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन के पसीने छूट गए. आखिरकार प्रशासन के रोक के बावजूद राहुल गांधी आंबेडकर छात्रावास पर पहुंच ही गए. आंबेडकर छात्रावास के पास पहले ही छात्र और कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे. इससे पूर्व बिहार दौरे पर आए राहुल गांधी दरभंगा एयरपोर्ट से लनामिवि परिसर स्थित डॉ. नागेंद्र झा स्टेडियम पहुंचे थे. वहां से वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम स्थल आंबेडकर छात्रावास की ओर रवाना हुए, पर खानकाह चौक पर प्रशासन ने उनके काफिले को आगे बढ़ने से रोक दिया गया था.

ये अडानी और अंबानी की सरकार 

आंबेडकर छात्रावास पहुंचे राहुल गांधी ने छात्रों को संबोधित करते हुए एक बार फिर से  मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि  हमने नरेंद्र मोदी से संसद में कहा कि आपको जाति जनगणना करानी पड़ेगी. हमने कहा कि आपको संविधन को माथे पर लगाना पड़ेगा. नरेंद्र मोदी ने डरकर जाति जनगणना कराने की घोषणा की है. मगर वो लोकतंत्र के खिलाफ हैं. संविधान के खिलाफ हैं. जाति जनगणना के खिलाफ हैं. ये अडानी-अंबानी की सरकार है. आपकी सरकार नहीं है.

उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन मैं पीछे के रास्ते से यहां आ गया. देखिए, दलित, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आदिवासी वर्ग आपके खिलाफ इस देश में आपके खिलाफ 24 घंटा अत्याचार होता है. आपको दबाया जाता है. आपको शिक्षा के सिस्टम में रोका जाता है. आपके खिलाफ पेपर लीक किया जाता है.

ना नरेंद्र मोदी ना बिहार की सरकार उस कानून को लागू कर रही 

राहुल गांधी बोले हमने तीन मांगें की हैं. सबसे पहले सही तरीके से जाति जनगणना हो जो हमने तेलंगाना में किया है. दूसरी बात, हिंदुस्तान का कानून है कि प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी में आरक्षण होना चाहिए. ना नरेंद्र मोदी ना बिहार की सरकार उस कानून को लागू कर रही है. इसलिए हम उन पर दबाव डालेंगे. जैसे मैं यहां आया हूं… मुझे रोक नहीं पाए वैसे ही रोक नहीं पाएंगे. आप 90 प्रतिशत हो आप अपनी ताकत समझो. आपको भटकाकर, दबाकर, डराकर, इधर-उधर करके रोका जाता है. इस देश में आपके लिए कोई जगह नहीं है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular