चंडीगढ़ : नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी मंगलवार को IAS अमनीत पी कुमार के घर चंडीगढ़ पहुंचे और IPS पूरन कुमार को श्रद्धांजलि दी। इस राहुल गांधी ने ADGP वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की और सांत्वना जताई।
वहीं राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में हरियाणा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने आरोपी अधिकारियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। राहुल गांधी ने कहा, यह सिर्फ एक परिवार का मामला नहीं है। देश में करोड़ों दलित भाई-बहन हैं । इस घटना से गलत मैसेज जा रहा है। कई वर्षों से सिस्टम के आधार पर भेदभाव हो रहा है।
बता दें कि आईपीएस वाई पूरन कुमार ने 7 अक्टूबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-11 स्थित आवास के साउंडप्रूफ बेसमेंट में खुद को गोली मार ली थी। उन्होंने सुसाइट नोट में हरियाणा के डीजीपी शत्रुजीत कपूर समेत कई सीनियर आईपीएस अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।
आईपीएस ओम प्रकाश सिंह को डीजीपी हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार
इससे पहले हरियाणा सरकार ने डीजीपी को शत्रुजीत सिंह कपूर को छुट्टी पर भेज दिया अवकाश अवधि के दौरान हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन, पंचकूला के प्रबंध निदेशक, एफएसएल मधुबन के निदेशक और एचएसबीएनसीबी (मुख्यालय) के महानिदेशक ओम प्रकाश सिंह, आईपीएस को डीजीपी हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।