Friday, February 21, 2025
Homeदिल्लीराहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हुई भगदड़ पर जताया दुख,...

राहुल गांधी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हुई भगदड़ पर जताया दुख, बोले- रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता उजागर

New Delhi : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ भगदड़ से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। इस हादसे पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दुख जताया है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने से कई लोगों की मृत्यु और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद और व्यथित करने वाली है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की नाकामी और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जा रहे श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर इंतजाम किए जाने चाहिए थे। सरकार और प्रशासन को सुनिश्चित करना चाहिए कि बदइंतजामी और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने सरकार पर साधा निशाना

वहीं इस हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल X पोस्ट करते हुए कहा, ‘नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से कई लोगों की मृत्यु हो जाने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। स्टेशन से आ रहे वीडियो बेहद हृदयविदारक है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक व निंदनीय है। हमारी मांग है कि मृतकों व घायलों की संख्या जल्द से जल्द घोषित की जाए व गुमशुदा लोगों की पहचान भी सुनिश्चित की जाए। पीड़ितों के परिजनों को हमारी गहरी संवेदनाएं। घायलों को तत्काल इलाज हेतु स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular