Friday, November 22, 2024
Homeदिल्लीRahul Gandhi : हरियाणा में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने...

Rahul Gandhi : हरियाणा में करारी हार के बाद राहुल गांधी ने किया ट्वीट , नतीजों को लेकर कही ये बड़ी बात

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद बीजेपी ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की। वहीं कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी का पहला बयान सामने आया । राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया – प्रदेश में INDIA की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है। हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं. अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।

सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद। हक़ का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।

बता दें कि हरियाणा विधनसभा चुनाव में बीजेपी को 48 सीटों पर ,कांग्रेस को 37 सीट ,इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने दो सीटें जीतीं, जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों को तीन सीट मिलीं। जननायक जनता पार्टी (जजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) दोनों को चुनावों में कोई सफलता नहीं मिली।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular