बुधवार को उत्तरप्रदेश के संभल जिले की यात्रा पर जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी (rahul gandhi) और प्रियंका गांधी (priyanka gandhi) को पुलिस ने गाज़ीपुर बॉर्डर पर बैरिकेड्स लगाकर रोक लिया। इसके दौरान पुलिस और उनके बीच काफी देर तक तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। कुछ देर बाद राहुल गांघी को मजबूरन दिल्ली वापिस लौटना पड़ा।
बता दें कि, संभल में हुई हिंसा के पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए राहुल गांधी और प्रियंका गांधी बुधवार को संभल जा रहे थे, लेकिन संभल 10 दिसंबर तक बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है, जिसके चलते प्रशासन ने राहुल गांधी के काफिले को भी संभल में प्रवेश करने से रोक रखा है।
वहीं अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संभल जाने को लेकर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि राहुल गांधी का संभल जाना उनका संवैधानिक अधिकार है और अगर उनको रोकने की कोशिश कर रही है तो ये माना जाएगा कि वो कुछ छपाने की कोशिश कर रहे हैं।
संभल जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि हिंसा के कारण यहां जांच आयोग काम कर रहा है और ऐसे में बाहर से किसी नेता के आने से शांति व्यवस्था बाधित हो सकती है। इसलिए प्रशासन को राहुल गांधी के काफिले को संभल जाने की इजाजत नहीं दी गई।