Tuesday, December 30, 2025
HomeहरियाणाPWD अब विजिलेंस सेल का करेगा गठन: एसई और एक्सइन हर महीने...

PWD अब विजिलेंस सेल का करेगा गठन: एसई और एक्सइन हर महीने 18 सड़कों की क्वालिटी जांच करके भेजेंगे रिपोर्ट

हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि लोकनिर्माण विभाग (PWD) अब विजिलेंस सेल का गठन करेगा। यह सेल प्रदेश की सड़कों, बिल्डिंग निर्माण अथवा विभाग से जुड़े कार्यो की क्वालिटी इत्यादि के बारे में मिलने वाली शिकायतो की जांच इत्यादि का काम देखेगा, गड़बड़ी मिलने पर सम्बंधित के खिलाफ कानूनी और विभागीय कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाएगी। इतना ही नहीं, उन्होंने विभाग के एसई और एक्सइन हर महीने 18 सड़क की क्वालिटी जांच करके उनके पास रिपोर्ट भेजने के भी निर्देश दिए है।

गंगवा ने सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक ली, जिसमें विभाग के अतिरिक्त सचिव हितेश कुमार मीणा, इआईसी राजीव यादव, एचएसआरडीसी एमडी वीएस मलिक, विभाग के अलग अलग क्षेत्रों के एसई, एक्सईएन सहित अधिकारी मौजूद रहे, जबकि एसडीओ ऑनलाइन माध्यम से जुड़े। बैठक में जिलावार प्रगति रिपोर्ट और सड़क निर्माण कार्यों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा हुई।

मंत्री रणबीर गंगवा ने बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन बिल्डिंग के निर्माण का काम पूरा हो गया है, उन्हें तुरंत सम्बंधित विभाग को हैंडओवर किया जाए।

उन्होंने कहा कि सड़क, बिल्डिंग अथवा विभाग से जुड़े अन्य कार्यों के जो टेंडर माइंस में भरे गए हैं, उनकी जांच अनिवार्य रूप से की जाए ताकि किसी भी स्तर पर क्वालिटी से समझौते की गुंजाइश न रहे। जब भी सड़क का निर्माण कार्य चल रहा हो, उस वक्त एसडीओ और जेई भी फील्ड में रहे, समय समय पर जांच करें। काम में अगर लापरवाही नजर आती है या जनता की शिकायत मिलती हैं तो तुरंत कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट भेजे। गंगवा ने कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना हर अधिकारी की जिम्मेदारी है। अब वो दौर खत्म हो गया जब फाइलें दबाकर काम टाला जाता था। जनता हर काम का हिसाब चाहती है, और हमें जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि वो स्वयं भी इसकी निगरानी करेंगे।

“म्हारी सड़क” एप का लिया स्टेट्स

बैठक में ‘म्हारी सड़क’ एप की स्थिति पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि अब तक 6523 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 2611 शिकायतों का निपटारा कर दिया गया है। मंत्री ने कहा कि यह एप जनता और विभाग के बीच सीधा सेतु है। जो शिकायतें लंबित हैं, उन्हें प्राथमिकता से निपटाया जाए।

फॉग को लेकर विशेष निर्देश

मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि आने वाला समय कोहरे का होगा, ऐसे में सड़क सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़कों पर सफेद पट्टियां, रिफ्लेक्टर पेंटिंग, और चेतावनी साइन बोर्ड तुरंत लगाए जाएं। श्री गंगवा ने कहा कि सर्दियों में दृश्यता कम हो जाती है, और यही वक्त सबसे ज्यादा हादसे लाता है। छोटे-छोटे सुधार कई जिंदगियां बचा सकते हैं। सड़कें सिर्फ चलने का जरिया नहीं, सुरक्षा का वादा भी हैं। उन्होंने सभी जिलों में फॉग–सीजन से पहले तमाम इंतजाम करने के लिए प्रदेशभर के अधिकारियों को निर्देश दिए है।

पांच सीटें आ गईं, फिर भी वोट चोरी की बात करें, असल में जनता ने इन्हें सबक सिखाया : गंगवा

  • बैठक के बाद सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने एक सवाल का जवाब देते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कांग्रेस अब भी वोट चोरी का राग अलाप रही है। अगर वोट चोरी हुए थे तो इनकी पांच सीटें कैसे आई। इनके पास भ्रम फैलाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। इन्हें समझना चाहिए कि असल में जनता ने इनके क्रियाकलापों का जवाब दिया है।
  • गंगवा ने कहा कि कांग्रेस जनता को लगातार भरमाने का काम करती रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने कहा था कि तीसरी बार बीजेपी सरकार बनी तो ये संविधान बदल देंगे। ऐसी अफवाहें फैलाकर जनता को डराने की राजनीति अब नहीं चलेगी।
  • कांग्रेस द्वारा हरियाणा को लेकर राज्यपाल को सौंपे गए ज्ञापन सम्बंधित सवाल पर गंगवा ने कहा कि कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ सिर्फ दिखावे का है। जब बीपीएल कार्ड बने तो बोले इतने गरीब कहां से आ गए, अब आय बढ़ने पर कुछ नाम कटे हैं तो इन्हें इतराज है। किसान अब इन्हें याद आ रहे हैं, जब इनके शासन में किसानों की जमीनें लूटी जा रही थीं तब क्या कर रहे थे? नौकरियां बिकती थीं, तब इनकी आंखें बंद थीं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने पारदर्शिता, जवाबदेही और जनता के विश्वास के बल पर काम किया है।
RELATED NEWS

Most Popular