Wednesday, April 30, 2025
Homeपंजाबपंजाब ने रोका पानी हरियाणा में छाया जल संकट, मचा सियासी घमासान

पंजाब ने रोका पानी हरियाणा में छाया जल संकट, मचा सियासी घमासान

Haryana Water Crisis: पंजाब सरकार की ओर से भाखड़ा डैम से हरियाणा को दिए जाने वाले पानी की आपूर्ति में अचानक से कटौती कर दी गई है. पहले पंजाब की ओर से हरियाणा को रोजाना 9,000 क्यूसेक पानी दिया जा रहा है लेकिन अब इसे घटाकर 4,000 क्यूसेक कर दिया गया है. इससे हरियाणा के तकरीबन 6 जिलों में पानी का संकट खड़ा हो गया है. ये संकट आने वाले दिनों में विकराल रुप ले सकता है.

Haryana Water Crisis:  हरियाणा के इन जिलों में हुई पानी की किल्लत 

हरियाणा के हिसार, फतेहाबाद, सिरसा, रोहतक और महेंद्रगढ़ सहित कई जिलों में पेयजल संकट गहराने के साथ ही सिंचाई पानी की किल्लत हो गई है. हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने फोन पर मान से बात करने के बाद अब उन्हें चिट्ठी लिखकर पंजाब में अपनी राजनीति चमकाने के लिए तथ्यों को दरकिनार कर लोगों को भ्रमित करने का आरोप लगाया है.

हरियाणा को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं 

वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब के पास हरियाणा को देने के लिए अतिरिक्त पानी नहीं है. पंजाब सरकार का कहना है कि हरियाणा ने मार्च के महीने में ही अपनी तय सीमा का पानी खर्च कर लिया है. यही  कारण है कि पंजाब ने हरियाणा को दिए जाने वाले पानी में 5,000 क्यूसेक की कटौती कर दी है.

वहीं हरियाणा के सीएम नायाब सैनी का कहना है कि  26 अप्रैल को उन्होंने खुद भगवंत मान को फोन पर बताया था कि बीबीएमबी की टेक्निकल कमेटी ने पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान को पानी छोड़ने का जो निर्णय 23 अप्रैल को लिया था, उसके क्रियान्वयन में पंजाब के अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं. उस दिन मान साहब ने उन्हें स्पष्ट आश्वासन दिया था कि वे तुरंत अपने अधिकारियों को निर्देश देकर अगले दिन सुबह तक फैसले का क्रियान्वयन सुनिश्चित करेंगे.

भंगवत मान के फैसले से हैरान हुए नायाब सैनी 

हरियाणा के सीएम नायाब सैनी का कहना है कि अगले दिन 27 अप्रैल को दोपहर दो बजे तक पंजाब के अधिकारियों ने कुछ नहीं किया और हरियाणा के अधिकारियों के फोन भी नहीं उठाए, तो उन्होंने खुद भगवंत मान को पत्र लिखकर इन तथ्यों से अवगत भी कराया था.  नायाब सैनी हैरान है कि 48 घंटे तक उनके पत्र का जवाब देने की बजाय मान ने एक वीडियो जारी करके पंजाब में अपनी राजनीति चमकाने के लिए तथ्यों को दरकिनार करते हुए देश की जनता को भ्रमित करने का प्रयास किया है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular