Thursday, November 21, 2024
Homeशिक्षापीआरटी की लिखित परीक्षा : 160 केंद्रों में 45000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे,...

पीआरटी की लिखित परीक्षा : 160 केंद्रों में 45000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य भूपेंद्र सिंह चौहान ने कहा है कि आयोग द्वारा  पीआरटी (प्राइमरी टीचर) की परीक्षा 28 सितंबर शनिवार को आयोजित की जाएगी, इसमें लगभग 45000 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पीआरटी परीक्षा के लिए अंबाला, करनाल, कुरुक्षेत्र और पंचकूला में केंद्र होंगे। उन्होंने बताया कि 160 परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थी शाम की शिफ्ट में परीक्षा देंगे। उन्होंने बताया कि दिव्यांग अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए करनाल में परीक्षा केंद्र बनाया गया है।

भूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किये गए हैं। प्रवेश के समय अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग होगी और बायोमीट्रिक से ही उनका प्रवेश होगा। पूरी परीक्षा संचालन की वीडियोग्राफी व सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular