हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने विकास एवं पंचायत तथा शहरी स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में सड़कों पर घूम रहे बेसहारा गोवंशों को आश्रय देने के लिए प्रदेश के हर जिले में गो-अभ्यारण की व्यवस्था की जाए।
मंत्री सिविल सचिवालय चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में मेवात जिले की हसनपुर ग्राम पंचायत तथा मानेसर नगर निगम के वजीरपुर गांव में गो-अभ्यारण को लेकर इन विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में विकास एवं पंचायत विभाग के मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार भी उपस्थित थे।
मंत्री ने कहा कि गो-सेवा आयोग गोशालाओं के प्रबंधन एवं संचालन के लिए एनजीओ की भी सेवाएं लें तो यह गो सेवा का एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
बैठक में जानकारी दी गई कि हसनपुर ग्राम पंचायत द्वारा 78 एकड़ जमीन पर गो-अभ्यारण स्थापित करने का प्रस्ताव दिया गया है। इससे पहले भी ग्राम पंचायत ने वर्ष 2023 में 19 एकड़ में गोशाला खोलने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे कैबिनेट द्वारा मंजूरी प्रदान कर दी गई थी।