Rohtak News : रोहतक नगर निगम क्षेत्र को जगमग करने के लिए नगर निगम द्वारा परियोजना तैयार की गई है, जिसके तहत निगम क्षेत्र में लगी पुरानी सोडियम, सीएफएल इत्यादि लाइटों के स्थान पर एलईडी लाइट लगाई जानी है।
नगर निगम आयुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि इस परियोजना का प्रांकलन लगभग 46 करोड़ रूपये तैयार किया गया है जिसमें पूरे शहर में स्ट्रीट लाइटों हेतु अलग से बिजली की तार डाली जाएंगी, जहां पर बिजली के नए पोल लगाए जाने हैं वे लगाएं जाएंगें। जहां पर अंधेरा रहता है या स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी है वहां पर लाइटें लगाई जाएंगी।
निगम क्षेत्र से लगभग 19000 से ज्यादा पुरानी स्ट्रीट लाइटें बदली जाएंगी व लगभग 6000 नई लाइटें लगाई जाएंगी। इस कार्य में सभी लाइटों को घड़ी के समय के अनुसार चालू व बंद करने का भी प्रावधान रखा गया है। इसके अतिरिक्त कार्य की देख-रेख हेतु केन्द्रीकृत नियंत्रण और निगरानी प्रणाली का भी प्रावधान है जिसके माध्यम से लाइट खराब होते ही उसके सम्बन्धित क्षेत्र का पता लग जाएगा।
नगर निगम आयुक्त ने यह भी बताया कि नगर निगम द्वारा स्ट्रीट लाइट के कार्य परियोजना तैयार की जा चुकी है तथा केस स्वीकृति हेतु सरकार को भेजा जा चुका है। इस परियोजना के संचालन से बिजली खर्च में भी काफी कमी आएगी तथा कार्य की निगरानी भी एक स्थान पर हो जाएगी व निगमवासियो को इससे काफी सुविधा होगी।