जीडी गोएनका इंटरनेशनल स्कूल, रोहतक में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक विशेष सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में टेरेसा वर्ग के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गुरु पूर्णिमा से संबंधित जानकारियां प्रस्तुत कीं। सभा का संचालन सातवीं कक्षा की छात्रा रिशु ने किया।
सभा में गुरु पूर्णिमा के महत्व और इससे जुड़ी जानकारियों पर प्रकाश डाला गया। टेरेसा वर्ग के हाउस मास्टर श्री श्याम ने सभा का आयोजन किया। डॉक्टर जतिन ने सभागणों को संबोधित करते हुए बताया कि बौद्ध धर्म में गुरु पूर्णिमा भगवान बुद्ध के पहले प्रवचन के रूप में मनाई जाती है, जो उन्होंने सारनाथ में ज्ञान प्राप्त करने के बाद दिया था।
स्कूल की निदेशक श्रीमती सान्या मायना ने कहा कि गुरु पूर्णिमा हमें अपने गुरुओं का सम्मान करने और उनके ज्ञान और मार्गदर्शन का पालन करने का संदेश देती है। स्कूल के निदेशक श्री विक्रांत मायना, सह-निदेशक श्री हिमांशु गुप्ता और प्रधानाचार्या श्रीमती सविता नेहरा ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें आगामी कार्यक्रमों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस सभा के माध्यम से छात्रों ने गुरु पूर्णिमा के महत्व को समझा और अपने गुरुओं के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त किया।