रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजबीर सिंह ने प्रो संदीप मलिक को इंस्टीट्यूट ऑफ होटल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट (आईएचटीएम) का निदेशक नियुक्त किया है।
कुलसचिव डॉ कृष्णकांत ने बताया कि बतौर आईएचटीएम निदेशक प्रो संदीप मलिक की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से तीन वर्षों के लिए की गई है।
नियुक्ति के अवसर पर निवर्तमान निदेशक प्रो. आशीष दहिया ने प्रो. संदीप मलिक को पुष्पगुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत किया।
कार्यभार संभालने के पश्चात प्रो. संदीप मलिक ने विश्वविद्यालय प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कुलपति प्रो. राजबीर सिंह एवं कुलसचिव डॉ. कृष्ण कान्त का आभार जताया। उन्होंने कहा कि निवर्तमान निदेशक प्रो. आशीष दहिया के कुशल नेतृत्व में आईएचटीएम ने उल्लेखनीय प्रगति की है और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सशक्त पहचान बनाई है। अप्रेंटिसशिप एम्बेडेड डिग्री प्रोग्राम, विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स तथा हॉस्पिटैलिटी एवं टूरिज्म क्षेत्र में नवाचार और स्टार्टअप इन्क्यूबेशन जैसी पहलें संस्थान की उपलब्धियों का प्रमाण हैं।
प्रो. संदीप मलिक ने विश्वास दिलाया कि वे सभी शिक्षकगण एवं कर्मचारियों के सहयोग से संस्थान को शैक्षणिक उत्कृष्टता, उद्योग-संपर्क और कौशल विकास के नए शिखरों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।
गौरतलब है कि आईएचटीएम देश के अग्रणी होटल एवं पर्यटन प्रबंधन संस्थानों में शामिल है और यह नियुक्ति संस्थान के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
कार्यक्रम में डॉ. संजीव, डॉ. सुमेघ, डॉ. मनोज, डॉ. ज्योति, डॉ. शिल्पी, डॉ. गौरव सहित अन्य शिक्षक एवं शोधार्थी उपस्थित रहे।

