Saturday, September 13, 2025
Homeराजस्थानप्राध्यापक एवं कोच परीक्षा : अंग्रेजी, हिंदी एवं गणित के अभ्यर्थियों को...

प्राध्यापक एवं कोच परीक्षा : अंग्रेजी, हिंदी एवं गणित के अभ्यर्थियों को आवेदन सबमिट करने का अंतिम मौका…

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा माध्यमिक शिक्षा विभाग हेतु आयोजित प्राध्यापक एवं कोच (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा- 2024 के अंतर्गत अंग्रेजी, हिंदी और गणित विषयों के लिए पहले जारी की गई विचारित सूची में सम्मिलित ऐसे अभ्यर्थियों , जिन्होंने प्रदत्त अवसरों के उपरांत विस्तृत ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा नहीं किया था, को इस संबंध में अंतिम अवसर दिया गया है। ये अभ्यर्थी 13 से 18 सितंबर 2025 (रात्रि 11ः59 बजे तक ) तक अपना विस्तृत आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

इसके साथ ही भूगोल (4 सितंबर को जारी) तथा संस्कृत (9 सितंबर को जारी) विषयों की विचारित सूची में सफल अभ्यर्थियों को भी ऑनलाइन विस्तृत आवेदन पत्र भरने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

भूगोल विषय के लिए ऑनलाइन विस्तृत आवेदन 11 से 17 सितंबर (रात्रि 11ः59 बजे तक) भरे जा सकते हैं। संस्कृत विषय के लिए ऑनलाइन विस्तृत आवेदन 12 से 18 सितंबर (रात्रि 11ः59 बजे तक) भरे जा सकते हैं।

अभ्यर्थियों को अपनी एसएसओ आइडी के माध्यम से रिक्रूटमेंट पोर्टल पर जाकर माय रिक्रूटमेंट → डिटेल्ड फॉर्म कम स्क्रुटनी→ एप्लाई नाऊ का चयन कर आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र भरने और सबमिट करने के बाद अभ्यर्थियों को इसकी दो प्रतियां प्रिंट कर अपने पास रखनी होंगी।

दस्तावेज सत्यापन का कार्य संबंधित विभाग, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर, द्वारा किया जाएगा। संबंधित विभाग द्वारा ही उचित माध्यम से अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु सूचित कराने की कार्यवाही संपादित की जाएगी। आयोग द्वारा इस संबंध में पृथक से कोई सूचना नहीं दी जाएगी। निर्धारित तिथि पर दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होने वाले अभ्यर्थियों को अपात्र माना जाएगा और परिणाम में विचारित नहीं किया जाएगा।

RELATED NEWS

Most Popular