Sunday, November 16, 2025
Homeबिहारबिहार की जेलों में बंद कैदियों को सिखाया जाएगा कंप्यूटर, दी जायेगी...

बिहार की जेलों में बंद कैदियों को सिखाया जाएगा कंप्यूटर, दी जायेगी कोर्सेज की ट्रेनिंग

Jails of bihar: अब बिहार की जेलों में बंद कैदियों को कंप्यूटर सिखाया जाएगा. गृह विभाग के कारा एवं सुधार सेवाएँ निरीक्षणालय ने राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (NIELIT) के समझौता कर इन कैदियों को डिजिटल साक्षरता और रोजगारपरक कौशल सिखाने की पहल शुरु की गई है. इसके अंतर्गत कैदियों को MS Word, Tally, PowerPoint जैसे सॉफ्टवेयर कोर्स का व्यावाहिक प्रशिक्षण दिया जाएगा. इससे जेल से छूटने के बाद कैदियों को रोजगार या स्वरोजगार की सहायता से मुख्य धारा में जोड़ने की मदद मिलेगी.

Jails of bihar: 41 जेलों में शुरु किया जाएगा प्रशिक्षण 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गृह विभाग पहले चरण में बिहार की 8 केंद्रीय कारा और कुल 41 जेलों में यह प्रशिक्षण शुरु करेगा. इस योजना को लेकर कारा निरीक्षणालय पहले ही 250 कंप्यूटर सेट, यूपीएस एवं कंप्यूटर टेबल की खरीद को लेकर 2.25 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे चुका है. इसके तहत पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेऊर को सबसे अधिक 15 कंप्यूटर सेट दिया जाना है. वहीं, बक्सर, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, भागलपुर और गया के केंद्रीय एवं विशेष कारा को 10-10 कंप्यूटर सेट, जबकि 33 मंडल काराओं को पांच-पांच कंप्यूटर सेट मिलने हैं.

18-45 वर्ष के कैदियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण

यह प्रशिक्षण 18 से 45 वर्ष के कैदियों को उनकी रुचि और योग्यता के आधार पर दिया जाएगा. कंप्यूटर प्रशिक्षण के साथ-साथ कैदियों को लघु उद्योगों से भी जोड़ा गया है. वे ‘मुक्ति’ ब्रांड के तहत सरसों का तेल, मसाला पाउडर, वूडेन डेकोरेटिव आइटम, जूट की सामग्री, और डिजाइनर ड्रेस बना रहे हैं. ये उत्पाद खुले बाजार में बिक रहे हैं, जिससे कैदियों की आय बढ़ रही है और नकारात्मक गतिविधियां कम हो रही हैं.

 

RELATED NEWS

Most Popular