रोहतक : उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा है कि खेलों रोहतक प्रतियोगिता के माध्यम से जिला में खेल संस्कृति को और अधिक विकसित किया जाएगा। उपायुक्त मंगलवार को लघु सचिवालय के सभागार में जिला में 23 से 25 जनवरी तक खेलो इंडिया की तर्ज पर आयोजित होने वाली खेलो रोहतक प्रतियोगिता की तैयारी को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे थे।
सचिन गुप्ता ने खेल विभाग के प्रशिक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता की सफलता सुनिश्चित करने के लिए हर प्रशिक्षक को अपना शेड्यूल बनाना होगा। उन्होंने प्रतियोगिता के तहत करवाए जाने वाले विभिन्न श्रेणी के खेलों की तिथि, समय व स्थान भी निर्धारित करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए की विभिन्न श्रेणी के खेलों के लिए टीमों व खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी आरंभ किया जाए। खेलो रोहतक प्रतियोगिता के तहत एथलेटिक्स, बास्केटबाॅल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, हेंडबाल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, खो-खो, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो व कुश्ती आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हाेंगी।
उपायुक्त सचिन गुप्ता ने कहा कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो को नगद पुरस्कार राशि के अलावा मेडल व ट्रॉफी भी दी जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि सभी के सामूहिक प्रयासों से जिला में एक ऐसी खेल संस्कृति विकसित हो सकती है, जहां हर कोई खेल में शामिल हो, स्वस्थ रहे और जिला का नाम रोशन करे।
उन्होंने कहा कि खेलो रोहतक प्रतियोगिता जिला के हर नागरिक के मन में खेल के प्रति सम्मान जागने के उद्देश्य से आयोजित करवाई जा रही है। उद्देश्य यही है कि युवाओं को खेल और फिटनेस के लिए प्रेरित किया जाए ताकि वे स्वस्थ और अनुशासित जीवन जी सकें।
बैठक में सांपला के एसडीएम उत्सव आनंद (आईएएस), मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी तनुमोय दत्ता, जिला खेल अधिकारी प्रदीप कुमार, कोच भावना सैनी, परीक्षित कुमार, सुशील कुमार, दिनेश कुमार, शिवकुमार, जग प्रवेश, कविता सैनी, नवीन ढांडा व बबलू नायक आदि मौजूद थे।

