कैथल/ ढांड : हरियाणा सरकार द्वारा आगामी 23 दिसंबर को जिले के गांव चुहड़ माजरा में जगतगुरु स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी की जयंती राज्य स्तर पर बड़ी धूमधाम से मनाई जाएगी। इस भव्य समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर तैयारियों जोरों से चल रही हैं। विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने अपने स्तर के कार्यो को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं।
शनिवार को हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने विधायक सतपाल जांबा, डीसी अपराजिता, एसपी उपासना, सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की अतिरिक्त निदेशक वर्षा खंगवाल, भाजपा नेता अशोक गुर्जर के साथ कार्यक्रम स्थल का दौरा किया और चल रही तैयारियों का बारीकी से निरीक्षण किया। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष ने स्वामी ब्रह्मानंद मंदिर परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों व समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आयोजन में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए, इसके लिए गंभीरता से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाए।
बैठक में मुख्य रूप से हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक मुख्यमंत्री के रूट, सुरक्षा प्रबंध और सड़कों के दुरुस्तीकरण पर चर्चा की गई। वीआईपी प्रवेश द्वार, बैठने की व्यवस्था, मुख्य मंच, संत-महात्माओं के लिए अलग मंच और सांस्कृतिक स्टेज की रूपरेखा तैयार की गई। आमजन के लिए अलग सेक्टर, प्रेस गैलरी, पेयजल, लाइट और मोबाइल शौचालय की व्यवस्था के निर्देश दिए गए।
विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा कि जगतगुरु ब्रह्मानंद जी की जयंती को लेकर पूरे समाज में भारी उत्साह है। सभी हलकों में बैठकें की जा चुकी हैं और लोग बड़ी संख्या में इस समागम का हिस्सा बनेंगे। गुरु जी ने जो मार्ग हमें दिखाया है, इस पर हम सभी को चलना चाहिए, ताकि हमारा समाज सशक्त और मजबूत हो।
उन्होंने अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करने और सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह एक पवित्र अवसर है और पूरी श्रद्धा के साथ इस जयंती को मनाया जाएगा। सभी अधिकारी व समाज के लोग अपनी जिम्मेदारियों का पूरी श्रद्धा भावना के साथ निर्वहन करें।

