रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों को राष्ट्रीय पर्व की गरीमा के अनुरूप पूर्ण करें।
उन्होंने कहा कि गत वर्ष की भांति संबंधित विभाग अपने विभाग से संबंधित तैयारियों को रुचि पूर्वक समय से पूर्व पूरा करें ताकि भव्य आयोजन किया जा सके। समारोह का आयोजन राजीव गांधी खेल परिसर में 15 अगस्त को किया जाएगा।
वैशाली सिंह स्थानीय जिला विकास भवन स्थित सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह से पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा राज्य स्तरीय शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है, जिसके लिए पुलिस, नगर निगम व जिला सैनिक बोर्ड द्वारा सभी तैयारियां की जाये। उपमंडलाधीश द्वारा तहसीलदार के साथ मिलकर मंच पर बैठने की व्यवस्थाएं की जायेगी। नगराधीश द्वारा नाजर के साथ मिलकर निमंत्रण पत्रों की व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा राजीव गांधी खेल परिसर में समारोह स्थल की साफ-सफाई तथा आसपास की साफ-सफाई भी सुनिश्चित की जाये। विभाग द्वारा साज-सज्जा का कार्य भी करवाया जाये।
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल किये जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के गीतों का चयन देशभक्ति तथा संस्कृति को ध्यान रखकर किया जाये तथा इन कार्यक्रमों में प्रतिभागियों की संख्या ज्यादा होनी चाहिए। जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अंतिम पूर्वाभ्यास व कार्यक्रम के दौरान पेयजल व वीआईपी शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई जाये। बिजली विभाग द्वारा निर्बाध बिजली आपूर्ति के प्रबंध किये जाये। मार्च पास्ट, पार्किंग, यातायात व झंडा की व्यवस्था पुलिस द्वारा की जाये। सिविल सर्जन द्वारा रिहर्सल व कार्यक्रम के दौरान एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाये। मार्केट कमेटी द्वारा प्रतिभागी बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट के प्रबंध किए जाए। नगर निगम द्वारा टैंट इत्यादि के प्रबंध किये जाए। उन्होंने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा मंच इत्यादि की 5 दिन पूर्व आवश्यकता अनुसार मरम्मत इत्यादि करवाई जाए।
इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार, उपमंडलाधीश आशीष कुमार, नगराधीश अंकित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक रवि खुंडिया, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, तहसीलदार राजेश कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।