Saturday, February 22, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में फसल खरीद की तैयारी शुरू, अधिकारियों को निर्देश- सभी मंडियों...

रोहतक में फसल खरीद की तैयारी शुरू, अधिकारियों को निर्देश- सभी मंडियों में किसान सहायता केन्द्र खोले जाएं

रोहतक : अतिरिक्त उपायुक्त नरेंद्र कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गेंहू, सरसों व अन्य फसलों की खरीद के लिए सभी तैयारियां समय से पहले पूर्ण करें।

उन्होंने बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे मंडियों में साफ-सफाई व शौचालय की व्यवस्था, किसानों के लिए पेयजल की व्यवस्था करें। सभी खरीद ऐजन्सियो द्वारा बारदाना व लकडी की चौखटे व अन्य स्टाक आर्टिकल की व्यवस्था भी करवाएं। उन्होंने नमी मापक यंत्र की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने खरीद से संबंधित सभी एजेन्सियों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे यह सुनिश्चित करें कि मंडी में आने वाले किसानों की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदा जाए तथा किसी भी किसान की फसल इस मूल्य से कम भाव में न खरीदी जाए।

उन्होंने रोहतक, महम व सांपला मार्केट कमेटी के सचिवों को निर्देश दिए कि वे किसानों को मंडी में अपनी फसल सुखाकर लाने के लिए जागरूक करें। सभी मंडियों मे किसानों की सहायता के लिए किसान सहायता केन्द्र खोले जाएं ताकि किसान को अपनी फसल बेचने के सम्बन्ध मे किसी प्रकार की कठिनाई न हो। बैठक में जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक वरिंद्र सिंह सहित अन्य सभी खरीद एजेंसियों के अधिकारी व मार्केट कमेटियों के सचिव मौजूद रहे।

 सरसों की 15 मार्च से सरकारी खरीद शुरू

बता दें कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बार सरसों की फसल के मंडी में जल्द आगमन को देखते हुए 28 मार्च की बजाए 15 मार्च से ही सरकारी खरीद शुरू की जाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular