महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (MDU) का 19वां दीक्षांत समारोह नवंबर 2025 के तीसरे सप्ताह में आयोजित किया जाएगा। समारोह की सटीक तिथि और समय विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर शीघ्र ही घोषित किए जाएंगे।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि प्रत्येक अवार्डी को दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना अनिवार्य है। यह पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है और 14 नवंबर 2025 तक चलेगी। बिना पंजीकरण किए कोई भी अवार्डी समारोह में भाग नहीं ले सकेगा।
परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों (यूटीडी), एमडीयू और एमडीयू- सीपीएएस, गुरुग्राम के वे स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थी जिन्होंने मई-जून 2025 की परीक्षाओं में पूर्ण श्रेणी में उत्तीर्णता प्राप्त की है, वे इस दीक्षांत समारोह में डिग्री प्राप्त करने के पात्र होंगे। इसके अलावा, पीएचडी की उपाधि उन शोधार्थियों को प्रदान की जाएगी जिनकी अधिसूचना 26 दिसंबर 2023 के बाद तथा 30 सितंबर 2025 से पहले जारी की गई है।
उन्होंने सभी विद्यार्थियों और अवार्डियों सलाह दी कि वे नियमित रूप से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जानकारी देखते रहें, क्योंकि पूर्वाभ्यास की तिथि, समारोह का समय और परिधान संहिता (ड्रेस कोड) जैसी महत्वपूर्ण जानकारी वेबसाइट पर समय-समय पर उपलब्ध कराई जाएगी।

