दिल्ली: 20 फरवरी को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रही हैं। कारीगर दिन रात तैयारी में लगे हुए हैं। दरअसल 27 सालों के बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी हुई है। आज से 11 साल पहले अन्ना आंदोलन से निकली आम आदमी पार्टी ने भी इसी जगह से दिल्ली की सत्ता का शंखनाद किया था और बीजेपी भी अब इसी रामलीला मैदान में अपने नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह करेगी।
रामलीला मैदान पर चल रही जोरदार तैयारियां
बताया जा रहा है कि हर वर्ग हर समुदाय से हर जाति से लोग इस शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचेंगे। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर बड़े-बड़े VIP गेस्ट के लिए सोफे टेंट लगाए जा रहे हैं। सुरक्षा के लिए आज से ही पुलिस की टीम यहां पर जांच के लिए पहुंची हुई है। बीजेपी नेताओं की टीम मौके पर पहुंचकर पल-पल का अपडेट ले रही है। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, संगठन महामंत्री विनोद तावड़े, राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ और दिल्ली बीजेपी की टीम ने रामलीला मैदान में बैठक की।
समारोह में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजने का काम भी मंगलवार से शुरू हो जाएगा। समारोह में प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, राजग शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और सांसदों को आमंत्रित किया जा रहा है। दिल्ली चुनाव में योगदान देने वाले सभी कार्यकर्ताओं व नेताओं को भी बुलाया जाएगा।
फिल्म स्टार्स, गायकों, धर्म गुरुओं को भेजा निमंत्रण
वहीं रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण से पहले एक रंगारंग कार्यक्रम होगा। इसमें कैलाश खेर भी प्रस्तुति देंगे। 20 राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कई देशों के राजनयिकों को भी निमंत्रण भेजा गया है।
50 से ज्यादा फिल्म स्टार और उद्योगपति भी आएंगे। दिल्ली के किसान, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी जैसे लाडली बहनें और आम लोग भी इस समारोह में शामिल होंगे। बाबा रामदेव, स्वामी चिदानंद, बाबा बागेश्वर धीरेंद्र शास्त्री जैसे कई धार्मिक नेता भी आएंगे।