Thursday, April 3, 2025
Homeदेशप्रधानमंत्री माेदी के हरियाणा दौरे को लेकर तैयारियां शुरू, मुख्य सचिव ने...

प्रधानमंत्री माेदी के हरियाणा दौरे को लेकर तैयारियां शुरू, मुख्य सचिव ने की समीक्षा 

चंडीगढ़ :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आगामी 14 अप्रैल को भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती के मौके पर हिसार में महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे से हवाई सेवाओं की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री उसी दिन यमुनानगर में दीनबंधु चौधरी छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की नई इकाई का शिलान्यास भी करेंगे।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री के हरियाणा दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण गुप्ता समेत विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा और सफाई के पुख्ता प्रबंध किए जाएं। साथ ही, निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएं। दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना है। इसलिए लोगों को आने-जाने में किसी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, लोगों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की जाए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular