Friday, March 28, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदेश के 9 राज्यों में खुलेगा प्री-मैरिटल काउंसलिंग केंद्र

देश के 9 राज्यों में खुलेगा प्री-मैरिटल काउंसलिंग केंद्र

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) के अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) विवाह पूर्व परामर्श (प्री-मैरिटल काउंसलिंग) केंद्रों की एक नई पहल “तेरे मेरे सपने” की शुरुआत करने जा रही है।

राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने बताया कि देश के 9 राज्यों में 21 केंद्रों के साथ शुरू की जाएगी। ये केंद्र राजस्थान (बीकानेर, उदयपुर), मध्य प्रदेश (भोपाल), महाराष्ट्र (नासिक, जालना, लातूर, गोरेगांव), हरियाणा (गुरुग्राम), ओडिशा, नई दिल्ली और केरल (तिरुवनंतपुरम) में खोले गए हैं।

बता दें कि इस पहल का उद्देश्य शादी से पहले युवाओं को मानसिक, भावनात्मक और सामाजिक रूप से तैयार करना है ताकि वे अपने रिश्ते को बेहतर तरीके से समझ सकें और एक सफल वैवाहिक जीवन की नींव रख सकें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular