Saturday, September 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकनगर निगम रोहतक के नए आयुक्त होंगे प्रशांत पंवार, धीरेंद्र खड़गटा बनें...

नगर निगम रोहतक के नए आयुक्त होंगे प्रशांत पंवार, धीरेंद्र खड़गटा बनें नूंह के डीसी

नूंह हिंसा की संभलती स्थिति के बीच आज वर्ष 2015 बेंच के आईएस डीसी नूंह प्रशांत पंवार का निगम आयुक्त रोहतक के तौर पर तबादला कर दिया गया। नूंह से पहले वे अंबाला डीसी रह चुके हैं।

रोहतक। नगर निगम रोहतक के नए आयुक्त प्रशांत पंवार बनाये गए हैं। इससे पहले वे नूंह के उपायुक्त (डीसी) के तौर पर कार्यरत थे। इसके साथ ही रोहतक नगर निगम के आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा का शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से डीसी नूंह के तौर पर तबादला किया गया है। नूंह हिंसा की संभलती स्थिति के बीच आज वर्ष 2015 बेंच के आईएस डीसी नूंह प्रशांत पंवार का निगम आयुक्त रोहतक के तौर पर तबादला कर दिया गया। नूंह से पहले वे अंबाला डीसी रह चुके हैं।

हरियाणा सरकार ने नूहं हिंसा मामले में प्रशासनिक कदम उठाते हुए आज जिला के उपायुक्त प्रशांत पवार का तबादला करने का आदेश जारी कर दिया। उन्हें फिशरीज डिपार्टमेंट स्पेशल सेक्रेट्री, एचएसवीपी रोहतक एडमिनिस्ट्रेटर, और अर्बन स्टेट एडिशनल डायरेक्टर की जिम्मेदारी के साथ-साथ रोहतक म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन का कमिश्नर और डिस्ट्रिक्ट म्युनिसीपल कमिश्नर रोहतक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। उनकी जगह धीरेंद्र खरगटा को जिला नूंह के उपायुक्त पद पर तैनात किया गया है। इससे पूर्व धीरेंद्र खरगटा रोहतक के उपायुक्त थे। प्रदेश सरकार की ओर से नूंह में प्रशासनिक फेरबदल का यह दूसरा बड़ा निर्णय है जिसकी संभावना पहले से ही जताई जा रही थी। इससे पूर्व एसपी वरुण सिंगला का भी तबादला कर दिया गया था।

गौरतलब है कि प्रशांत पंवार शुक्रवार दोपहर तक नूंह जिला के उपायुक्त के तौर पर कार्य कर रहे थे। उनके तबादले की भनक किसी को नहीं थी। शुक्रवार को भी उन्होंने नूंह जिला में ब्रज मंडल यात्रा में हुई हिसंक घटना को लेकर मिडिया से बातचीत की थी और कानून व्यवस्था संभाल रहे थे। सरकार ने तनावग्रस्त व अतिसंवेदनशील जिला नूंह ( मेवात ) की प्रशासनिक जिम्मेदारी धीरेंद्र खरगटा को दी है। उनके कंधे पर जिला में सामान्य हालात और शांति व्यवस्था बनाने की है। दो समुदाय के बीच पैदा हुए अविश्वास को भी पाटना भी खड़गटा के लिए बड़ी चुनौती होगा।

बता दें, 2012 बेंच के आईएएस धीरेंद्र खड़गटा ने 30 अगस्त 2022 को निगम आयुक्त के तौर पद कार्यभार संभाला था। वे पहले आयुक्त थे, जो वार्डों के अंदर खुद दौरा करते थे। अभी उन्होंने पार्षदों से पांच-पांच करोड़ के विकास कार्यों की सूची मांगी थी। एक सप्ताह पहले इंदौर ट्रेनिंग पर गए थे, लेकिन नूंह में हिंसा के बाद पैदा हुए हालात के बीच उनको डीसी लगा दिया गया। इससे पहले वे 2020 में मेवात के अलावा कुरुक्षेत्र व फतेहाबाद में डीसी रह चुके हैं। खड़गटा ने कहा कि रोहतक में उनका कार्यकाल बेहद सफल रहा। लोगों से सीधे जुड़ाव का मौका मिला। अब सरकार ने नूंह की जिम्मेदारी दी है तो वे इसे भी चुनौती के रूप में स्वीकारेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular