रोहतक जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत बेघर, कच्चे और जर्जर मकानों में रह रहे परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध करवाने और वंचित परिवारों के लिए सर्वे का कार्य करवाया जा रहा है, यह कार्य 31 मार्च तक चलेगा। पात्र नागरिक ऑनलाइन माध्यम से आवास प्लस ऐप से अपने मकान की स्थिति दर्शा सकते हैं।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण भारत सरकार की एक बहुत ही विस्तृत ग्रामीण आवास योजना है, जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बेघर, जर्जर एवं कच्चे मकानों में रह रहे परिवारों को नए मकान के निर्माण के लिए एक लाख 38 हजार रुपए की सहायता प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पात्र परिवारों के सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है। इसके लिए एक ऐप भी है, जिसका जरूरतमंद लोग अपने घर बैठे ही लाभ उठा सकते हैं और अपने मकान की स्थिति के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
अब खुद करें अपने घर का सर्वे
सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत नए सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अब कोई भी ग्रामीण अपने मोबाइल से स्वयं अपने घर का सर्वे कर सकता है और सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकता है।
इस प्रकार करें ऐप को डाउनलोड
सर्वे करने और पहचान सत्यापन के लिए निम्नलिखित ऐप्स डाउनलोड करें। सबसे पहले आवास प्लस 2024 ऐप और आधार फेस आरडी ऐप अपने फोन में डाउनलोड करें। आवास प्लस 2024 ऐप को खोलकर सेल्फ सर्वे विकल्प चुने। अपना आधार नंबर डाले और आगे बढ़े। इसके बाद ई-केवाईसी पूरा करें। अपनी सेल्फी लें और आँख झपकाएं ताकि ई-केवाईसी पूरी हो सके। अपनी लोकेशन चुनें, राज्य, जिला, तहसील और गाँव का चयन करें। लाभार्थी की जानकारी भरें (सभी सदस्यों की जानकारी भरनी है), उस परिवार के मुखिया का आधार नंबर डालें जिसका सर्वे करना है। नरेगा जॉब कार्ड अनिवार्य है। अगर नहीं है, तो पहले बनवा लें। लाभार्थी और मकान की फोटो लें, लाभार्थी की आखिरी सेल्फी लें। मकान की दो तस्वीरें लें, जहाँ वह फिलहाल रह रहा है। जहाँ नया मकान बनना है। बैंक खाता विवरण भरें। लाभार्थी का बैंक खाता नंबर भरें।
किन लोगों का किया जाएगा सर्वे
जिनके मकान कच्चे हैं, टूटे हुए हैं, दरारें आई हुई हैं, खुद का पक्का घर नहीं है, जर्जर हालत में हैं या जो वास्तव में आवास योजना के लिए जरूरतमंद हैं, उन सभी परिवारों का सर्वे करें ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें। सर्वे के बाद आपका सर्वे ऑनलाइन सर्वेयर को भेजा जाएगा। गाँव के लिए नियुक्त सरकारी सर्वेयर आपके घर का निरीक्षण करेगा। सत्यापन पूरा होने के बाद आवास योजना का लाभ दिया जाएगा।
जरूरी बातों का रखना होगा ध्यान
एक मोबाइल से केवल एक ही सर्वे किया जा सकता है। सभी जानकारी सही-सही भरें, ताकि भविष्य में कोई समस्या न आए। लाभार्थी के पास नरेगा जॉब कार्ड होना अनिवार्य है। अब अपने गाँव के जरूरतमंद परिवारों की मदद करें और सरकार की इस योजना का लाभ उठाएं।