रोहतक : प्रदेश के बिजली मंत्री अनिल विज ने रविवार को शहर में बिजली निगम के मुख्य कार्यालय में स्थित शिकायत केंद्र पर छापा मारा और यहां पर शिकायतों का निपटारा किए जाने की कार्रवाई की जांच की।
इस दौरान बिजली मंत्री ने बिजली निगम अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित समय में उपभोक्ताओं की शिकायतों का समाधान होना चाहिए।
उल्लेखनीय की बिजली मंत्री विज रविवार को शहर में माता दरवाजा स्थित संकट मोचन हनुमान धाम में आयोजित तीन दिवसीय हनुमान कथा के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद में शहर के बीचों बीच स्थित उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यालय में बिजली शिकायत केंद्र में पहुंचे। यहां पर उन्होंने बिजली निगम अधिकारियों के सामने ही उपभोक्ताओं से बात की और उनकी शिकायतों पर की गई कारवाई की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने एक शिकायतकर्ता की शिकायत पर 24 घंटे बीतने के बाद भी हल नहीं होने पर एसई को जांच कर सम्बन्धित स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
उन्होंने निगम एसई मनिंदर कादयान को निर्देश देते हुए कहा कि जो शिकायतें 4 घंटे से ज्यादा तक हल नहीं हुई हैं, उनकी जांच करते हुए संबंधित स्टाफ से स्पष्टीकरण लिया जाए और रिपोर्ट उनके पास भेजी जाए। इसके अलावा निर्देश दिए कि बिजली के पोल कही भी नाले, नालियों और तथा रास्तों के बीच नहीं होने चाहिए। यदि कहीं इस तरह से कोई पोल है तो उसको तुरंत प्रभाव से हटाकर उचित जगह पर लगाए जाए। उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।
देखें छापेमारी का ये वीडियो
परिवहन मंत्री अनिल विज ने पूर्व मेयर मनमोहन गोयल के घर पर जाकर जाना उनका हाल-चाल
परिवहन मंत्री अनिल विज पूर्व मेयर मनमोहन गोयल के घर पर पहुंचे। उन्होंने वहां पर मनमोहन गोयल का हाल-चाल जाना और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। इस दौरान श्री गोयल ने परिवहन मंत्री को बताया कि महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए थे, आते वक्त उनका अचानक पैर फिसल गया, जिसे पैर में चोट आई है, लेकिन अब वे पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं। इस दौरान मनमोहन गोयल और प्रशंसकों ने परिवहन मंत्री को बुक्कें भेंट कर व शॉल ओढ़ाकर उनका नागरिक अभिनंदन किया। इस दौरान भाजपा प्रदेश सचिव गुलशन भाटिया, प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय बंसल, पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा, प्रसिद्घ उद्योगपति राजेश जैन, डॉ. संदीप, रेनू डाबला, प्रदीप जैन, अशोक जिंदल, नवीन बहल, अमित महराना, पदम ढुल, नरेंद्र वत्स, मनीष शर्मा सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
बजट से आम आदमी को राहत मिली है और घर का खर्च होगा कम : अनिल विज
वहीं पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए परिवहन मंत्री विज ने कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा बेहतरीन बजट प्रस्तुत किया गया है। इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिली है। घरेलू चीजों पर टैक्स कम होने से घर का खर्च काम होगा। उन्होंने कहा कि बजट में साधारण आदमी का ध्यान रखा गया है। किसान के्रडिट कार्ड की लिमिट तीन लाख रुपए से बढक़र 5 लाख कर दी गई है। इससे किसान और अधिक खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि एक लाख रुपए मासिक आय वाले को कर मुक्त किया गया है, जिसमें नौकरीपेशा के साथ-साथ अन्य कोई काम करने वाले भी शामिल होते हैं, उनको बहुत बड़ी राहत मिली है।
उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए प्रदेश के परिवहन बेड़े को बढ़ाया जा रहा है। बस अड्डों पर मुसाफिरों को सरकार द्वारा टूरिज्म के माध्यम से शुद्ध भोजन मुहैया करवाया जाएगा, इसके लिए प्रदेश के कुछ बस अड्डों को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया है। उन्होंने कहा कि रोडवेज को नंबर वन बनाया जाएगा, जिस पर पूरी गंभीरता के साथ में कार्य किया जा रहा है। ट्रैकिंग सिस्टम के माध्यम से बसों की लोकेशन का भी पता चलेगा, जो नागरिकों के लिए बहुत बड़ी सुविधा होगी।