Sunday, September 29, 2024
Homeहरियाणाहरियाणा के 182 कॉलेजों में 4618 प्रोफेसरों के पद खाली

हरियाणा के 182 कॉलेजों में 4618 प्रोफेसरों के पद खाली

हरियाणा में आम आदमी पार्टी एजुकेशन विंग प्रदेश उपाध्यक्ष मास्टर सतबीर गोयत ने सीएम नायब सिंह के तीन महीने में 50 हजार नौकरी देने के वादे पर बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि जो काम बीजेपी पिछले 5 साल में नहीं कर सकी। वो काम 3 महीनों में करने का वादा कर युवाओं को बरगलाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले 50 हजार पद देना हरियाणा सरकार के बस की बात नहीं है। पिछले 5 साल में बीजेपी सरकार ने पेपर लीक और पेपर रद्द करने के रिकॉर्ड बनाने का काम किया है। प्रदेश के युवा दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा के युवाओं और जनता ने बीजेपी को सिरे से नकार दिया है। सीएम नायब सिंह को हरियाणा में बीजेपी की हार साफ नजर आने लगी है। इसलिए सीएम नायब युवाओं को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन प्रदेश का युवा जाग चुका है। इसलिए विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता और युवा बीजेपी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 182 सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर के 7986 पदों में से 4618 रिक्त हैं।सबसे ज्यादा अंग्रेजी के 625 और ज्योग्राफी के 500 पद खाली है।कॉमर्स के 314, गणित के 195, बॉटनी के 118, केमिस्ट्री के 229, कंप्यूटर साइंस के 218 पद खाली पड़े है। बीजेपी सरकार ने प्रोफेसर की भर्ती की ओर कभी ध्यान ही नहीं दिया। अब जल्द ही विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो जाएगी, चाहकर भी सरकार भर्ती नहीं कर सकती। बीजेपी लगातार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। अब युवा विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से इसका जवाब देंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular