कुरुक्षेत्र पुलिस ने एक नाबालिग आरोपी को अवैध हथियार के साथ अभिरक्षा में लिया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने जिला मुरादाबाद यूपी हाल वासी रामगढ़ जिला पंचकूला वासी एक नाबालिग को अभिरक्षा में लेकर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 18 अक्टूबर 2025 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के मार्ग निर्देश में पुलिस टीम थाना शहर थानेसर एरिया में गश्त पर थी।
पुलिस टीम को सूचना मिली की एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर हथियार के साथ एक फोटो अपलोड की हुई है जो कुरुक्षेत्र एरिया में घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने सुंदरपुर पुल के नीचे से एक नाबालिग को काबू किया।
नाबालिग की तलाशी लेने पर उसके कब्जा से एक देसी कट्टा 315 बोर बरामद हुआ। पुलिस टीम ने आरोपी नाबालिग के खिलाफ थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके आरोपी को अभिक्षा में ले लिया। नाबालिग को अदालत में पेश करके अदालत के आदेश से बाल सुधार गृह मधुबन भेज दिया।