Wednesday, November 26, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में माता दरवाजा के पास मिले युवक के शव का पोस्टमार्टम...

रोहतक में माता दरवाजा के पास मिले युवक के शव का पोस्टमार्टम में खुलासा, हत्या की आशंका

रोहतक। रोहतक में माता दरवाजा स्थित पार्क में मिले शव का पोस्टमार्टम के बाद खुलासा हो गया है। युवक की हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों की रिपोर्ट में आया है कि मृतक की गर्दन पर चोट के निशान है जिसकी वजह से उसकी हड्डी टूटी हुई थी। उसे गर्दन पर वार कर हत्या की गई है। इस रिपोर्ट के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। मृतक 5 बहनों के इकलौता भाई और दो बच्चों का पिता था। पत्नी से उसका मनमुटाव चल रहा था।

युवक का शव 23 अप्रैल को रोहतक के माता दरवाजा पार्क में पड़ा हुआ मिला था। उस समय मौत के कारण स्पष्ट नहीं थे। जब पोस्टमार्टम करवाया तो चिकित्सकों ने बताया कि मृतक की गर्दन पर चोट के निशान है और किसी भारी चीज से हत्या की आशंका है। जिसके बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

रोहतक के सेक्टर 3 निवासी बीरमती ने पुरानी सब्जी मंडी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पास 6 बच्चे हैं। जिनमें से पांच लड़की व एक लड़का है। सभी बच्चे शादीशुदा हैं। वह करीब 20 साल से सेक्टर 3 में रह रही है। उसके बेटे नरेश को दो बच्चे हैं। जो गांव घिलौड़ कलां में रहता है। नरेश की पत्नी ज्योति से आपस में करीब दो माह से छोटी-छोटी बातों को लेकर मनमुटाव चल रहा था। इसी कारण से उसका बेटा शराब भी पी लेता था। वह 2 माह से गांव घिलौड़ से रोहतक आया हुआ था।

23 अप्रैल को सूचना मिली कि उसके लड़के नरेश का शव माता दरवाजा पार्क में पड़ा हुआ है। इसकी सूचना मिलते ही परिवार वाले भी पहुंच गए। बीरमती ने बताया कि उस समय उसके बेटे नरेश की मौत के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चला था। इसलिए उसका पोस्टमार्टम करवाया गया था। पोस्टमार्टम होने के बाद पता चला कि उसके बेटे की हत्या की गई है। किसी ने नरेश की गर्दन पर चोट मारकर हत्या की है। उन्होंने पुलिस से गुहार लगाई कि उसके बेटे की हत्या करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुरानी सब्जी मंडी थाना के SHO सुनील कुमार ने बताया कि मृतक नरेश के पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सकों की राय ली। चिकित्सकों ने हत्या की आशंका जताई है। इसलिए हत्या का केस दर्ज करके जांच की जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार नरेश के गर्दन के पीछे की हड्‌डी टूटी हुई है। हालांकि विसरा रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उसमें मौत को लेकर और अधिक स्पष्ट जानकारी मिल जाएगी। फिलहाल पुलिस हत्या के केस को सुलझाने के लिए प्रयास कर रही है।

RELATED NEWS

Most Popular