एमडीयू में दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज और इंटरप्रेटेशन की रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल हुआ ओपन
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक के सेंटर फॉर डिसएबिलिटी स्टडीज में भारतीय पुनर्वास परिषद से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों- दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज तथा दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटेशन की रिक्त सीटों पर सत्र 2024-2025 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल ओपन हो गया है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि सत्र 2024-2025 में दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज की रिक्त पांच सीटों तथा दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंडियन साइन लैंग्वेज इंटरप्रेटेशन की रिक्त एक सीट पर प्रवेश के लिए पात्र अभ्यर्थी 23 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ओपन/फिजिकल काउंसलिंग 24 अगस्त को प्रातः 11 बजे से प्रारंभ होगी। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
एक अन्य समाचार के अनुसार ,महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने मई 2024 में आयोजित बीटेक-दूसरे व चौथे सेमेस्टर की रेगुलर व री-अपीयर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।