Monday, May 19, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा में गरीबों को मिलेंगे मुफ्त फ्लैट

हरियाणा में गरीबों को मिलेंगे मुफ्त फ्लैट

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना: हरियाणा में अब कोई बेघर नहीं रहेगा। ऐसा कोई परिवार नहीं होगा जिसके सिर पर छत ना हो। इसके लिए खट्टर सरकार योजना बना रही है। इसके लिए सरकार की ओर से बीते दिनों मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना की शुरुआत की गई।

सरकार ने इसके लिए एक पोर्टल शुरु किया है। इस पोर्टल की सहायता से  सभी गरीब परिवार मकान के लिए आवेदन कर सकेंगे, जिनके पास मकान नहीं है और वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये तक है।

मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना के तहत इन जिलों में बनाये जायेंगे फ्लैट

इस योजना में पंचकुला, गुरुग्राम, सोनीपत और फरीदाबाद में फ्लैट बनाए जायेंगे। अन्य शहरों में प्लाट और फ्लैट दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे।  इस योजना में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आवास कालोनियां बनाई जाएंगी। इनमें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायेगी। राज्य में आवास उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए ‘सभी के लिये आवास’ के नाम से नया विभाग बनाया है।

घर बैठे लोगों को मिल रहा है सभी योजनाओं का लाभ

सीएम खट्टर ने  कार्यों में सरलीकरण लाने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ऐसी व्यवस्था की है जिससे लोगों को घर बैठे ही सभी योजनाओं का लाभ मिलने लगा है।

ये भी पढ़ें-यदि सपने में दिखे मां दुर्गा तो किस बात का संकेत

अब बी.पी. एल. कार्ड, चिरायु कार्ड, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि ऑनलाईन ही घर बैठे मिल रहे हैं। बी.पी.एल. परिवारों को मिलने वाले सब लाभ आपको घर बैठे ही मिल रहे हैं।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular