Tuesday, March 4, 2025
Homeदेशमहाराष्ट्र में सिसायत फिर तेज : CM देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री धनंजय...

महाराष्ट्र में सिसायत फिर तेज : CM देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री धनंजय मुंडे से इस्तीफा लिया, जानें- क्यों

महाराष्ट्र में फिर से महाराष्ट्र में सिसायत फिर तेज हो गई है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री धनंजय मुंडे के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। धनंजय मुंडे एनसीपी कोटे से खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री थे।

मंगलवार को CM फडणवीस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से मुझे इस्तीफा दे दिया है। मैंने यह इस्तीफा स्वीकार किया है और अगली कार्रवाई के लिए यह इस्तीफा राज्यपाल के पास भेज दिया है।” सीएम ने कहा कि मुंडे को मंत्री पद से मुक्त कर दिया गया है।

बता दें कि बीते नवंबर में बीड़ में एक सरपंच संतोष देशमुख की हत्या मामले में धनंजय मुंडे अपने एक करीबी वाल्मिक कराड़ की गिरफ्तारी के बाद से ही निशाने पर थे।

इस मामले में कई और करीबियों की गिरफ्तारी के बाद सीएम देवेंद्र फडणवीस ने धनंजय मुंडे से इस्तीफा देने को कहा था। भाजपा नेतृत्व ने ही धनंजय मुंडे के खिलाफ मोर्चा खोल रखा था। इस कारण उन पर इस्तीफे का भारी दबाव था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular