Wednesday, March 12, 2025
Homeबिहारहोली पर दो घंटे के ब्रेक वाले बयान पर बिहार में मची...

होली पर दो घंटे के ब्रेक वाले बयान पर बिहार में मची सियासत

Darbhanga Mayor : बिहार के दरभंगा जिले की मेयर अंजुम आरा के होली पर दो घंटे के ब्रेक वाले बयान पर बिहार की राजनीतिक सियासत में हलचल मच गई है. हालांकि बाद में उन्होंने अपने इस बयान को लेकर माफी भी मांग ली.

Darbhanga Mayor : साढ़े 12 बजे से 2 बजे के बीच होली का कार्यक्रम रोका जाए

अंजुम आरा ने एक टीवी चैनल में  की गई बातचीत के दौरान कहा कि होली और रमजान का जुमा एक ही दिन पड़ रहा है. ऐसे में दो घंटे के लिए होली रोक देना चाहिए. उन्होंने कहा  जुमा का टाइम तो आगे जा नहीं सकता है. इसलिए सभी लोगों से आग्रह है कि साढ़े 12 बजे से 2 बजे के बीच होली का कार्यक्रम रोका जाए. मस्जिद और वैसे जगह जहां नमाज पढ़े जाते हैं उससे थोड़ी दूरी बनाकर ही खोली खेलें, ये आग्रह करते हैं.

मेयर के बयान पर गरमाई सियासत

मेयर अंजुम आरा के बयान पर बिहार की राजनीतिक सियासत गरमा गई. बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने कहा कि हर बात हिंदुओं ने गंगा जमुनी तहजीब को निभाया है. इस बार मुसलमानों की बारी है वो इस परंपरा को निभाएं. साल में एक बार होली आती है. गंगा जमुनी तहजीब केवल हमारी जिम्मेदारी नहीं है. वहीं बीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल ने आरजेडी प्रमुख तेजस्वी यादव को चैलेंज देते हुए कहा कि अगर आप मर्द हैं तो इस पर बोलकर दिखायें.

इस तरह का बयान किसी को नहीं देना चाहिए

तेजस्वी यादव ने कहा, यह देश सभी का है. देश की आजादी में सभी लोगों ने कुर्बानियां दी हैं. हमारा देश गंगा-जमुनी तहजीब को मानने वाला देश है. धर्मनिर्पेक्षता इस देश की खुबसूरती है, इस तरह का बयान किसी को नहीं देना चाहिए. हिंदू और मुस्लिम भाई मिल जुलकर त्योहार मनाएं और एक दूसरे के साथ खुशियां बांटें.

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular